आज मैं बताने वाला हूँ, कि GB WhatsApp और GB WhatsApp Business App क्या है, GB WhatsApp Apk Download कैसे करें, और कैसे use कर सकतें हैं।
और आज हम सभी चीजों कि इसमें बात करेंगे, GB WhatsApp Business App क्या है, से लेकर डाउनलोड कैसे करें और क्या-क्या Features हैं।
और भी बहुत कुछ, इसमें आर्टिकल में ज्यादा से ज्यादा जानकारी देने कि कोशिश करूँगा
Official Website GB WhatsApp Image
GB Whatsapp app kya hai ? GB Whatsapp apk download kaise karein
GB WhatsApp App क्या है:-
जैसे कि हम जानते है, Facebook कंपनी का Official Chat Messaging App का नाम "WhatsApp" है, जो कि आप PLAYSTORE से प्राप्त कर सकतें हैं।
GB WhatsApp भी एक Chat Messaging App है, जो कि WhatsApp का Clone और यूँ कहा जाए तो हुबहू WhatsApp कि तरह है।
इसकी ख़ास बात यह है कि इसमें WhatsApp से ज्यादा features और कम Restriction हैं मतलब आप इसको ऑफिसियल WhatsApp से ज्यादा अच्छे तरीके से प्रयोग कर सकतें हैं।
GB WhatsApp App एक Third Party App है जो GBMods डेवलपर के द्वारा बनाया गया है।
GB WhatsApp App में आपको ऑफिसियल WhatsApp के सभी Features के साथ साथ इसमें कई सारे Features जो इस GB WhatsApp App को ऑफिसियल WhatsApp से अलग बनाता है।
GBWhatsApp में बहुत सारे कमाल के Features और जिसे हम दूसरी भाषा में कहें तो (Huge Collection Of Features) जो कि आपको मनचाहे तरीके से आप Messaging Chat App में प्रयोग में ला सकते हैं।
मैं इसे Business GB WhatsApp इस लिए कह रहा हूँ, क्योंकि GB WhatsApp के सभी Version अभी Under Development में हैं.
GB WhatsApp के Version:-
GB WhatsApp के Version:-
1) GB WHATSAPP APK
2) GB WHATSAPP PLUS (2 से लेकर 4 तक Under Development )
3) FM WHATSAPP
4) WA TWEAKER
GB WhatsApp Apk को कैसे डाउनलोड करें और प्रयोग करें
GB WhatsApp Apk को Install कैसे करें:-
GB WhatsApp Apk Download करने के लिए निचे दिए गए लिंक को कॉपी करें:-
आपको कुछ ऐसा दिखेगा उसमे जिस पर तीर का निशान लगा है, उस पर क्लिक करना है और वो डाउनलोड होना Start हो जाएगा:-
2) GB WhatsApp apk डाउनलोड होने के बाद, आप उस पर क्लिक करें।
फिर आपको एक सेटिंग (Settings) खुलेगी जिसमे आप जा कर Unknown Source पर टिक करना है, चित्र देखिये
3) GB WhatsApp App Download हो जाने के बाद आप उसमे अपना नंबर डाल कर रजिस्टर कर सकते हैं।
इसका रजिस्टर करने का तरीका ऑफिसियल WhatsApp App जैसा ही हैं।
GB WhatsApp App के Features:-
GB WhatsApp में लगभग 50+ से ज्यादा Features जो आपको ऑफिसियल WhatsApp App में नहीं मिलेगा।
उसमें से कुछ जो कि महत्वपूर्ण Features उसे आज मैं आपको बताने वाला हूँ:-
उसमें से कुछ जो कि महत्वपूर्ण Features उसे आज मैं आपको बताने वाला हूँ:-
1) AUTO REPLY FEATURE:
यह वह feature है जिसे आप Business के तौर पे use कर सकते इसकी ख़ास बात यह है, कि यह किसी भी मेसेज का Automatic रिप्लाई कर देता है।
आपको हर बार सारे लोगो को रिप्लाई कि जरुरत नहीं है, आप कभी भी रिप्लाई कर सकते है. जैसे कि आप कहीं व्यस्त है या Business मीटिंग में हैं।
और आपको कोई मेसेज कर रहा है, तो आप उसे Auto Reply में सेट कर सकते है, वो दुबारा आपको मेसेज नहीं करेगा।
2) ENDLESS THEMES:
GB WhatsApp App का बहुत अच्छा फीचर है, अगर आप अपने आप को chat को बेहतर और आकर्षित बनाना चाहतें हैं तो, आपको इससे अच्छा फीचर नहीं मिलेगा।
इसमें लगभग न ख़तम होने वाले Themes है जो आप चैटिंग के दौरान प्रयोग कर सकतें हैं।
3) DOWNLOAD STATUS:
अगर आप GB WhatsApp में किसी के Status को देख रहे है, और आपको अच्छा लग रहा है।
और आप उसे डाउनलोड करना चाहते हैं तो इस Download Status फीचर के द्वारा आप डाउनलोड कर सकतें है.
4) DND FEATURE:
एक बहुत ही अच्छा Features है, आज के जनरेशन जो गेमिंग में ज्यादा ध्यान देते हैं।
DND का मतलब होता है Do Not Disturb मतलब कृपया मुझे परेशान ना करें, यह बहुत अच्छा feature है।
जब कभी भी आप कोई महत्वपूर्ण काम करते रहते हैं तो आपको लगातार आते हुए मेसेज परेशान करते हो तो आप इस फीचर को Activate करके आप शांतिपूर्ण तरीके से काम कर सकते हैं
5) TEXT BROADCAST MESSAGE:
यह भी बहुत अच्छा और महत्वपूर्ण Feature है जिसमे आप अगर कोई खबर सबको पहुचाना है, और आप बार बार Send करना नहीं चाहते हैं तो यह Feature आपके लिए बहुत लाभदायक है।
इसमें आप एक बार में पुरे आपके Contact में या Address में जुड़े हुए हैं जितने लोग हैं, आप उनको एक साथ भेज सकते हैं, यह ज्यादा तर न्यूज़ में पहुचाने के काम में आता है।
यह टाइम बचाने में और टाइम मैनेजमेंट के लिए बहुत अच्छा फीचर है.
6) SEND MAXIMUM PICTURE :
यह सुन कर हीं अच्छा लग रहा है और अगर आप ऑफिसियल WhatsApp से compare करें तो यह आपको लगभग 90 से ज्यादा Picture और Images भेज सकते हैं।
और Video जो कि लगभग 50 MB से लेकर 100 MB तक भेज सकते हैं, जो बहुत हीं लाभदायक है।
7) FILTER MESSAGES:
Filter Messages GB WhatsApp App के कुछ ख़ास features में से एक है, इसको हम सभी तब प्रयोग करते हैं जब हमारे पास बहुत सारे मेसेज पड़े हैं।
और हमें उनमे से कुछ ख़ास को ढूँढना हो. तो हम GB WhatsApp का Filter Message का प्रयोग करतें हैं।
8) AMAZING FONT:
अगर आप अपनी Chatting को और भी मजेदार बनाना चाहते हैं तो, GB WhatsApp का यह नया Feature जिसमे आप पा सकते हैं कमाल और बहुत मजेदार Font जो आपके Chatting को और भी मजेदार और आकर्षित बना देगा
9) MESSAGE HISTORY:
अगर आप Businessman हैं, और या अपने आप को Privacy देना चाहतें हैं तो, आपको ये feature बहुत मददगार साबित होगा।
इसमें आप मेसेज कि पूरी History निकाल सकतें हैं, और जो delete हो गया हो, उसे भी वापिस ला सकतें हैं।
यह कमाल का फीचर हीं इस App को बेहतर बनाता है.
10) LANGUAGE:
यह भी GB WhatsApp को आपके लिए आकर्षित करने वाला फीचर है इसमें आप, अपने सहूलियत और दूसरी भाषा में कहें तो अपने Comfort के हिसाब Language choose कर सकतें हैं।
11) BEST IMAGE QUALITY:
आप GB WhatsApp के द्वारा किसी को भी और किसी भी group में आप HIGH RESOLUTION IMAGE भेज सकते हैं, मतलब ज्यादा Quality और ज्यादा MB का इमेज भेज सकते हैं.
नोट:-
यह Third Party App है तो अगर कोई भी दिक्कत आती है तो, ऑफिसियल WhatsApp इसका जिम्मेदार नहीं होगा, तो इसे डाउनलोड करने से पहले आप एक बार GB WhatsApp App कि Privacy and Policy पढ़ लें:-
If you want double Whatsapp Acount than GBWhatsapp APK is best for You. Get from Official site APK Download For Android - Windows PC
जवाब देंहटाएंNow I am gonna download this app, thanks for sharing. Would love to see more.
जवाब देंहटाएं