Telegram App Se Paise Kaise Kamaye:
नमस्कार दोस्तों आज हम जानेंगे कि Telegram App Se Paise Kaise Kamaye अभी तक आपने अलग-अलग प्लेटफार्म पर पैसे कमाने के तरीकों को सीखा होगा उदाहरण के लिए यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए ब्लॉग वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए एंड्राइड ऐप से पैसे कैसे कमाए एफिलिएट मार्केटिंग से कैसे पैसे कमाए आदि लेकिन दोस्तों आज मैं आपको बताने वाला हूं कि आप टेलीग्राम एप के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं।
Telegram App Kya Hai (What Is Telegram App)
व्हाट्सएप की जैसी चैटिंग ऐप जो इंडिया में बनाया गया टेलीग्राम एप इसका नाम बहुत ही कम लोगों ने सुना है क्योंकि इंडिया में सबसे ज्यादा व्हाट्सएप का यूज किया जाता है लेकिन आपको एक बात मैं बता देता हूं कि टेलीग्राम एप सबसे पॉपुलर ऐप में से एक है जिन्हें बहुत लोग यूज़ करते हैं इसमें आप व्हाट्सएप कि जैसे चैटिंग कर सकते हैं लेकिन यह व्हाट्सएप से लाख गुना बेस्ट ऐप क्योंकि इसमें आप ग्रुप बना सकते हैं और हजारों लाखों लोगों को उसमें ऐड कर सकते हैं लेकिन ऐसा व्हाट्सएप में नहीं होता तो चलिए आइए जान लेते हैं कि Telegram App में Channel कैसे बनाये
Telegram per channel kaise banaein
Step 1. सबसे पहले आप प्ले स्टोर पर जाएं Telegram एप सर्च करें और उसे डाउनलोड कर लेStep 2. अब आपको टेलीग्राम अकाउंट बना लेना है
Step 3. अब आपको नीचे की साइड में एक आइकन दिखेगा उस पर क्लिक करें
Step 4. न्यू चैनल पर क्लिक करें
Step 5. अब आप Channel का नाम डालें और Channel के बारे में Discription ऐड करे
Step 6. अब आपको Public Channel सिलेक्ट करना है और अपने टेलीग्राम चैनल का लिंक भी क्रिएट कर लेना
अब आपको आपके दोस्तों की लिस्ट दिखाई देंगी आप उन्हें ऐड कर सकते हैं अगर आप नहीं भी करते तो उसे सेव कर सकते हैं बिना ऐड किये
इसका इस्तेमाल करके आप अपने चैनल पर सब्सक्राइबर को ऐड कर सकते हैं या किसी को इनवाइट कर सकते हैं।
Telegram App Se Paise Kaise Kamaye Best Method
दोस्तो आप टेलीग्राम से डायरेक्ट पैसे नहीं कमा सकते लेकिन मैं आज आपको ऐसे 5 बेस्ट तरीके बताऊंगा जिनसे आप पैसे कमा सकते हैं बड़ी ही आसानी से अगर आपके पास एक टेलीग्राम चैनल है उसमें अच्छे खासे सभी स्क्राइबर हैं तो आप टेलीग्राम से पैसे कमा सकते हैं तो चलिए यह जान लेते हैं कि Telegram App Se Paise Kaise Kamaye
टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए
दोस्तों हम अब जान गए होंगे कि Telegram Kya Hai telegram पर चैनल कैसे बनाएं अब आपको अपने चैनल को प्रमोट करना है और अपने चैनल में सभी सब्सक्राइबर बढ़ाने हैं जब आपके सब्सक्राइबर 15 से 20000 के लगभग हो जाते हैं तो मान लीजिये आपके पास अच्छी ऑडियंस हो जाती है तो आप उनके जरिए पैसे कमा सकते हैं मैं आपको नीचे बेस्ट तरीके बता रहा हूं जिसे आप बड़ी आसानी से अच्छे रुपए बना सकते हैं तो चलिए आइए जानते हैं Top 5 Best Method Make Money From Telegram AppAffiliate Marketing
एफिलिएट मार्केटिंग क्या होती है अभी मैं आपको थोड़ा सा बता दूं इसमें करना क्या होता है कि आपको एसिडिटी मार्केटिंग में जो कंपनियां होती है उनके प्रोडक्ट सेल करवाने होते हैं और कंपनी उन प्रोडक्ट का सेल होने पर आपको अच्छा कमीशन लिखिए आपने अमेजन का नाम तो सुना ही होगा आप अमेजॉन एफिलिएट यूज करके टेलीग्राम चैनल के माध्यम से अच्छे पैसे बना सकते हैं
इसके लिए आपको अपनी टेलीग्राम चैनल पर एफिलिएट लिंक देना है वहां पर जितने लोग आपके लिंक से प्रोडक्ट खरीदेंगे आपको उसी हिसाब से आपकी इनकम होगी मैं आपको नीचे 3 बेस्ट एफिलिएट मार्केटिंग वेबसाइट बता देता हूं।
- Amazon Affiliate Marketing
- Flipkart Affiliate
- Snapdeal Affiliate
Apps Refer Make Money
दोस्तों आजकल बहुत सी एप्स रेफर करने का आपको पैसा देती है अगर आप उनके ऐप को डाउनलोड करते हैं और दूसरों को रेफर करते हैं अगर वह डाउनलोड कर लेता है तो आपको कुछ रुपए मिल जाते जिसे आप रिचार्ज कर सकते हैं पेटीएम में ट्रांसफर कर सकते हैं अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं आप टेलीग्राम चैनल के माध्यम से इन एप्स को रेफर करके बहुत ही अच्छे पैसे कमा सकते हैं मार्केट में बहुत सी ऐसी कंपनियां होती है जो टीम बनाकर कार्य करते हैं उसमें आप अपने टेलीग्राम चैनल के माध्यम से ऐप में टीम बना सकते हैं और अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
Top 5 Best Refer and Money Apps In India
- Google Pay (Tez)
- Phone Pay
- Rozdhan
- Mcent Browser
- Taskbucks
PPD networks
टेलीग्राम से पैसे कमाने का सबसे बेस्ट ऑप्शन पीपीडी नेटवर्क शेयरिंग करना दोस्तों पीपीटी नेटवर्क का मतलब होता है Pay Per Download Network इसमें आपको डाउनलोड कराने के पैसे मिलते हैं इंटरनेट पर बहुत सीपीपीडी वेबसाइट है जो आपको डाउनलोड करवाने का पैसा देती है इसमें आपको अकाउंट बना लेना होता है और कोई भी फाइल्स जैसे वीडियो सॉफ्टवेयर या फोटोस अपलोड करना होता है और उसका लिंक आपको टेलीग्राम चैनल पर डाल लेना होता है और जितने लोग फाइल को डाउनलोड करेंगे प्रत्येक डाउनलोड पर आपकी इनकम होगी जितने ज्यादा डाउनलोड होंगे उतनी आपकी ज्यादा इनकम होगी मैं आपको कुछ ट्रस्टेड पीपीडी नेटवर्क बता रहा हूं जो रियल में मनी देती है आप उनके बारे में गूगल कर सकते हैं कर सकते है।
- Userscloud
- upload ocaen
- dailyuploads
Link shortener websites
दोस्तों अगर आप टेलीग्राम से पैसे कमाना चाहते हैं यह तरीका आपको अच्छी इनकम करके दे सकता है इसमें आपको किसी वेबसाइट के युवा रन को छोटा करना होता है आधार लिंक शॉट करना होता है और उस शॉर्टलिंक को आपको टेलीग्राम चैनल में शेयर करना होगा उस लिंक पर जितने ज्यादा क्लिक क्लिक होंगे उतनी ही आपकी कमाई होगी इसमें आप वीडियोस फोटोस या कोई इंफॉर्मेशन जो दूसरों के काम आ सकती है उसे आप शेयर कर सकते हैं तो दोस्तों इस प्रकार आप लिंक शार्टनर वेबसाइट से पैसे कमा सकते हैं
best url shortener to earn money in india
- Gplinks
- Za.gl
- Bitly
- Adf.ly
- Adshrink.it
Paid Promotions
दोस्तों आप Telegram Channel पर प्रमोशन करके पैसे कमा सकते हैं यह प्रमोशन आप किसी Blog या Website का हो या किसी Youtube Channel को प्रमोट करना है या किसी कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करना हो आप प्रमोट करके उससे अच्छे पैसे कमा सकते हैं क्योंकि इंटरनेट पर बहुत से लोग आपको मिल जाएंगे जो products का प्रमोशन करवाते हैं आप उनका प्रमोशन करके पैसे कमा सकते हैं।Subscription fee charge
- Public Channel
- Private Channel
पब्लिक चैनल में आप फ्री में कितने ही फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं लेकिन प्राइवेट चैनल में अगर आप प्रीमियम कंटेंट दे रहे हैं तो आप उसके लिए सब्सक्रिप्शन चार्ज कर सकते हैं और अच्छी इनकम कर सकते हैं।
Sell Your Service And Product
दोस्तों आप टेलीग्राम चैनल पर प्रोडक्ट ओर सर्विस को सेल करके अच्छी इनकम कर सक कर सकते हैं अगर आपका Education Portal है जहां पर आप अपने Paid Course, tutorials अपने सभी Subscribers को बेच सकें इससे अच्छी इनकम जनरेट होती है।
Share Youtube Videos
दोस्तों अगर आपके पास youtube channel है अगर नहीं भी है तो आप इस तरिके से पैसे कमा सकते है। अगर आपका खुद का youtube channel है तो आप अपने videos को telegram channel में share कर सकते है उनका watch time बढ़ा सकते है और इससे आपके youtube चैनल की इनकम भी बढ़ेगी और Subscribers भी बढ़ेंगे। अब बात आती है कि अगर Youtube channel नहीं है तो क्या करे ? तो दोस्तों आप दूसरे Youtubers की videos को share करके उनसे कुछ पैसे चार्ज कर सकते है और इनकम कर सकते है।
Conclusion
अगर आपको हमारी वेबसाइट की सभी जानकारियां अच्छी लगती हैं तो आप हमारी वेबसाइट को Subscribe कर सकते हैं ताकि आपको नई अपडेट आने पर नोटिफिकेशन मिल जाए।
Thank You Friends
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें
Thank You For Comment,