Home Blogging / Make-Money

आज मैं आपको एक महत्वपूर्ण टॉपिक (Important Topic) के बारे में बताने वाला हूँ। Blog Kaise Banaye, बहुत से लोग इस तरह Free Blog और Free Website बनाकर paisa कमा रहे हैं। Free Me Blog (फ्री मे ब्लॉग) बनाने के लिए मैं आपको कुछ तरीके बताऊंगा, Free Blog बनाना एकदम आसान है, बहुत से लोग फ्री ब्लॉग(Blog) और वेबसाइट(Website) बनाकर पैसे कमा रहे है, आखिर यह Free ब्लॉग क्या है (What is Free Blog) और यह कैसे बनता है, और फ्री ब्लॉग बनाकर paisa kaise कमाए, ऐसे ही बहुत सारे चीजों की बात करेंगे फिर आपको मैं बताऊंगा कि Free Blog कैसे बनाते हैं:- 

Blog Kaise Banaye | Free blog बनाकर पैसे कमाए




Internet (इंटरनेट) पर आपको बहुत सारे आर्टिकल मिल जाएँगे Blog Kaise Banaye के ऊपर लिखा गया होगा, मगर वहां पर आपको पूरी जानकारी (Information) को उन लोगो द्वारा अच्छे तरह से नहीं समझाया गया है। मैं आपको इस आर्टिक्ल (article) में पूरी जानकारी और information के साथ में Picture (फोटो) के द्वारा समझाने का पूरा Try (प्रयत्न) करूंगा। जिससे आपको वेबसाइट बनाने में बहुत आसानी होगी और आप आसानी से Free Blog (फ्री ब्लॉग) और Free Blog Website बना पाएंगे।

आप फ्री ब्लॉग की वेबसाइट (Website) बनाकर पैसे कमा सकते है, Free में ब्लॉग बनाना बहुत ही आसान है, मगर आपको Post(पोस्ट) या Article (आर्टिकल) लिखना पड़ता है और वो थोड़ा सा मुश्किल हो सकता है, अगर आप कोई भी Topic (टॉपिक) लिखते हैं और आप उसको अच्छे से Explain (उल्लेख) कर अच्छे से समझा पाते  हैं तो, आप ब्लॉग (Blog) बनाकर पैसे कमा सकते है, या फिर Free में ब्लॉग बनाकर पैसे कमा सकते हैं:- 

Internet की दुनिया मे  पैसे कमाने का सबसे बेहतरीन तरीको मे से एक है, Blogging (ब्लॉगिंग)। क्या आप भी अपना Blog बनाना चाहते है और जो कि free website (फ्री वैबसाइट) भी हो, जिसे आप भी online पैसे कमाना शुरू कर सके तो आज हम आपको free Blog और Website कैसे बनाते है इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले है।

Blog kya hai | Blog Kaise Banaye

        जब आप Bing या Google में कुछ Search (सर्च) करते है या ढूंढते है, तो आपको बहुत सारे Result देखने को मिलते है। जिसे हम और आप जैसे लोगो के द्वारा ही लिखा जाता है, उसे हम टेक्निकल (Technical) या Official (आफ़िसियल) तौर पर उन्हें Blogger कहते है जो अपना knowledge Share (ज्ञान बाँट) कर लोगो की कि मदद करते है उसके बदले उन्हे Online (ऑनलाइन) पैसे मिलते है, या यूँ कहें कि वो कमाते हैं। यह ऐसा है जैसे एक टीचर (Teacher) और स्टूडेंट (Student), यहाँ Teacher- Blogger (ब्लॉगर) है, और स्टूडेंट Viewer (देखने या पढ़ने वाला) हैं जो ज्ञान की प्राप्ति के लिए आते हैं। 

जैसे आपके द्वारा search (सर्च) किया गया  कि “Free Blog Website Kaise Banaye” और आपके Chrome Browser (क्रोम ब्राउज़र) में कई सारे Result सामने आ जाते है, जिसमे आपको जवाब मिल जाता है। जो Blogger (ब्लॉगर) जितना अच्छा पोस्ट लिखता है और अच्छे से समझाता है, उसका पोस्ट या आर्टिक्ल सबसे पहले दिखाई देता है। और Blogging में एक Technical term (टेक्निकल टर्म) होता है  Search Engine Optimization (SEO) जो आपकी पोस्ट को सबसे ऊपर लाने में मदद करती है।

जैसे कि आप जानते है कि किसी Website (वैबसाइट) को बनाने के लिए Computer और Computer Language का आना बहुत आवश्यक होता है, या फिर आपको इसके लिए पैसे देने पड़ते है परंतु बिना कोई पैसे दिये भी आप free Blog और निशुल्क ब्लॉग बना सकते है।

वेबसाइट बनाने का तरीका  : वेबसाइट बनाना बहुत आसान है पर  पोस्ट लिखना थोड़ा मुश्किल हो सकता है  इसीलिए पहले हम आपको प्रसिद्ध वेबसाइट Blogger.com पर ब्लॉग कैसे बनाएंगे इसकी जानकारी देते है जिसे की कई आसान से Step की मदद से आप खुद अपने कंप्यूटर पर Blogger Website बना सकते है :

Blog एक Website जैसा ही है और बिल्कुल Website की तरह काम कर सकते है और इसके लिए आपको Computer Language का ज्ञान हो ऐसा जरूरी नही है। तो चलिये जानते है कि free blog और Website कैसे बनाते है जानकारी दूंगा।

Free Blog (Website)  कैसे बनाये 

अगर आप थोड़ा बहुत कंप्यूटर और इंटरनेट का इस्तेमाल करना जानते है तो आपके लिए Free Blog और Website बनाना बहुत आसान है। हम आपको दो तरीको के बारे में बता रहे है जहाँ से आप free blog और website बनाकर अपना blogging career की शुरुआत कर सकते हो और बहुत सारा paisa kamaye.

Blogger (ब्लॉगर) और WordPress (वर्डप्रैस) यह free blog और website बनाने के लिए सबसे ज्यादा popular platform है आज हम आपको इन दोनों प्लेटफॉर्म पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाते है Step by Step सिखाने का प्रयास करेंगे:

Blog कैसे बनाये (How to create a blog)

नोट:-कुछ बाते मैंने ध्यान मे रखते हुए मान लिए है कि अपने Domain Name (डोमेन नेम) खरीद लिया है। 
स्वयं का फ्री में ब्लॉग बनाने के लिए, मैं आपको नीचे Step wise (स्टेप वाइज़) और एक-एक करके बताऊंगा कि कैसे, आप अपना एक ब्लॉग बना सकते हैं तो, चलिए यह जान लेते हैं कि Blog Kaise Banaye दोस्तों ब्लॉग बनाने से पहले आपके पास तीन महत्वपूर्ण चीजें होना बहुत जरूरी है अगर आपके पास ये 3 चीज़े है तो Start (स्टार्ट) करते हैं Process (प्रोसेस) Free Blog बनाने के लिए।

गूगल अकाउंट (Google Account)

अगर आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप है तो आप उनका यूज कर सकते हैं अगर आप मोबाइल से ब्लॉगिंग करना चाहते हैं तो आप मोबाइल से भी ब्लॉगिंग कर सकते हैं। (Need Computer & Laptop or Mobile devices for Blogging)

इंटरनेट कनेक्शन   (Internet Connection)

Step 1. सबसे पहले आप Google (गूगल) पर जाएं और Blogger (ब्लॉगर) सर्च करें आपको कुछ इस तरह से दिखेगा। आपको पहले नंबर पर www.blogger.com वेब पेज मिलेगा उस पर Click (क्लिक) करें।
Step 2. आपको पहले Step (स्टेप) के बाद कुछ इस तरह एक Page (पेज़) दिखेगा, फिर आपको Create A Blog पर क्लिक करके गूगल अकाउंट Sign In कर लेना है।

Blog Kaise Banaye | Free blog बनाकर पैसे कमाए

Step 3. इसके बाद आपके सामने एक Pop-Up Box (पॉप अप बॉक्स) जो कुछ इस तरह दिखेगा, उसमे आप अपने Blog (ब्लॉग) की Details (जानकारी) भरे।

Blog Kaise Banaye | Free blog बनाकर पैसे कमाए 


Title - इसमें अपने ब्लॉग का नाम डाले। (Fill Your Blog Name) 
Address - अपने ब्लॉग का URL डाले। (Fill Your Blog URL)
Theme - यह आपके ब्लॉग का Template (टेम्पलेट) होता है उसमे से आप एक को सेलेक्ट कर ले। (Select one Theme or Template for Your Blog) 
ये सब जानकारी भरने के बाद Create Blog पर क्लिक करे। (After Filling Click on Create Blog)

Step 4.  इस प्रकार आपका ब्लॉग बन चूका है इसके बाद आपके सामने ब्लॉग का Dashboard खुल जाएगा।
Step 5.  Dashboard में आपको New Post का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर जाकर आप आप Article लिख सकते है और आप अपने ब्लॉग को देखना चाहते है कि वह कैसा दिखेगा इसके लिए आप View Blog पर क्लिक करके देख सकते है।



Free Blog Website कैसे बनाये 



तो देखा दोस्तों कितना आसान है एक ब्लॉग बनाना। इस प्रकार आप Blogger पर फ्री ब्लॉग बना सकते है अगर आप वर्डप्रेस पर फ्री ब्लॉग बनाना चाहते है तो चलिए आइये जान लेते है:- 


वर्डप्रेस पर फ्री वेबसाइट कैसे बनाएं (How to create a free Wordpress website)
वर्डप्रेस पर वेबसाइट बनाना बहुत ही Simple (आसान) है, आप 5 से 6 Steps (स्टेप्स) में अपने Blog (ब्लॉग) को Wordpress (वर्डप्रेस) पर बना सकते है।

Step 1.  सबसे पहले आप www.wordpress.com पर जाएं (First Go To www.wordpress.com)

Step 2.   उसके बाद Start Your Site  पर क्लिक करें। (Click on Start Your Site)



 
Blog Kaise Banaye | Free blog बनाकर पैसे कमाए





Step 3.  इसके बाद अपना अकाउंट बना ले। (Create an Account)


blog kaise banaye , free blog website kaise banaye, how to make a blog 2020

Step 4.  अकाउंट बनाने के बाद आप अपना डोमैन नेम डाले या फ्री डोमेन सेलेक्ट करे (After Creating an Account, Write your domain there or Select your Free domain)


Step 5.  इसके बाद Start With A Free Site पर क्लिक करे। इसमें आपको प्लान भी मिल जाते है लेकिन हमे केवल फ्री ब्लॉग बनाना है (After that Click on Start With A Free site and You can also choose another plan according for your Suitability) 

Step 6 . इसके बाद आपके सामने वर्डप्रेस ब्लॉग का Dashboard खुल जाएगा जैसा की फोटो और पिक्चर में दर्शाया गया है  (After that a Dashboard will appear as you can see in figure) 

Step 7. अब आपका फ्री वर्डप्रेस ब्लॉग बन चूका है अब आपको इसमें थोड़ी बहुत इनफार्मेशन डालनी है (Finally Your Wordpress Account and Blog has created and now fill Little bit Information)

Name Your Site (अपने वैबसाइट का नाम लिखे)

Create A Site Menu (वैबसाइट का मेनू बनाए)

Update Your Home Page (होम पेज को अपडेट करें)

Launch Your Website  (वैबसाइट को लॉंच करें)

Verify Your Email Address (अपना e-Mail एड्रैस वेरिफ़ाई करें)

Free Blog Website कैसे बनाये 

अब आप उसमें Content (पोस्ट) लिख सकते हैं और Website (वेबसाइट) को डिजाइन कर सकते है। 

ब्लॉगर की तरह WordPress (वर्डप्रेस) में आप वेबसाइट को डिज़ाइन नहीं कर पाएंगे क्योंकि जो Free Version (फ्री वर्जन) होता है, उसमे आपको ऐसी कोई सुविधा नहीं मिलती है, अगर आप अपनी ब्लॉग के Website को Customize या यूँ कहें की अपने हिसाब से उसको दिखाना और आकर्षक बनाना चाहते हैं तो आपको Hosting and Domain (होस्टिंग और डोमेन) खरीदना होगा। 

लेकिन मैं आपको सजेस्ट करूंगा कि आप पहले इन्वेस्टमेंट ना करो आप ब्लॉगर पर जाएं और अपना एक फ्री ब्लॉग स्टार्ट करें और अगर फिर भी आपको वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाना है तो आप पहले फ्री वर्डप्रेस वेबसाइट यूज़ करें उससे आपको वर्डप्रेस का पूरा नॉलेज हो जाएंगे जब आप Wordpress Website (वर्डप्रेस वेबसाइट) चलाना अच्छी तरह सीख जाते हैं तब आप डोमेन और होस्टिंग ख़रीदे और अपनी वेबसाइट बनाएं।
Free Blog को Professional Blog कैसे बनाये:- 

1. सबसे पहले अपने free Blog के लिए अच्छी Theme चूसे कर के Download करें

2. Blog का Interface और Navigation आसान बनाये

3. Blog के लिए logo आइकॉन  और favicon Design बना ले 

4. Blog में Social Sharing बटन लगायें

5. Blog Post categories बनाये

6. Blog के लिए Youtube, facebook, Twitter ,Instagram ,linked जैसी Social Media पर Account बनायें  और अपने वेबसाइट से  जोड़े | 

7. Blog में  Privacy Policy, About us, Disclaimer और Contact us जैसे important Page को जरूर बनाये बहुत इम्पोर्टेन्ट है ।

8. Custom domain add करें

9. Google AdSense से Approved करे पाए और विज्ञापन लगायें

तो इस तरह आप अपने free Blog को प्रोफेशनल बना सकते है बहुत सारे Bloggers को Google AdSense से Approval नही मिलता है इसलिए अगर आप आसानी से गूगल एडसेंस approval पाना चाहते है ! तो आपको अपने free blog को Professional बनाये ताकि आपके ब्लॉग पर आने वाले Readers पढ़ने में  अच्छा  लगे  और आप free 

Blog बनाकर Blogging करने के फ़ायदे

1. Blogging का सबसे बड़ा फायदा है कि आप अपने ख़ुद के बॉस बन जाते है और किसी के ऑफिस में  करना पढता ।

2. Blogging से  paisa kamaye और पैसा कमाने का पहला जरिया Google Adsense होता है इसलिए Blogging करने का मतलब है कि आप दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी के साथ काम कर रहे है।

3. आप कही भी बैठकर अपना काम कर सकते है इसके लिए किसी ऑफिस की अवश्यकता नही होती ब्लॉग्गिं करियर में ।

4. आप किसी सामान्य नोकरी की तुलना में इसे ज्यादा पैसे कमा सकते है ब्लॉग्गिंग से ।

5. Blogging करने से आपका ज्ञान बहुत बढ़ जाता है! और आपको बहुत सारी चीजों की जानकारी हो जाती है और  इंटनेट का जानकारी हो  ।

6. Blogging से आप पैसों के साथ इन्टरनेट की दुनिया में famous हो सकते है   इसे तरीके से ।

7. Blog बनाकर Blogging करने के लिए आपको ज्यादा पैसों की ज़रुरत नही पड़ती है! बस आपको एक डोमेन खरीदना होता है ।

8. Bloging से आप एक अच्छा Writer बन सकते है और Books लिख सकते है।

9. Blogging से आप कई सारे माध्यमो के जरिये पैसे कमा सकते है! जैसे Google Adsense, Affiliates Marketing, Product Reviews आदि जैसे  तरीके से कमा  हो ।

10. Blogging से पैसे कमाने के साथ-साथ दूसरे लोगो की हेल्प करने का मौका मिलता है! जो एक बहुत बड़ी बात  होता  है।

तो दोस्तों मुझे लगता है! इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आप समझ गए होंगे की आप अपना खुद का Free Blog website कैसे बना सकते है! और साथ ही free blog बनाने के क्या फ़ायदे है  चुके होंगे । मुझे उमीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आयी होगी!  इसलिए इसे अपने उन दोस्तों के साथ Share करे जो free blog बनाकर काम कर सके और इसे पैसे कमा सके और अगर आपका कोई सवाल है! तो हमे Comment में बताये जिससे आपकी मदद कर पाए ।

Blog बनाने से पहले आपको कुछ FACTS (फ़ैक्ट) जानकारी के तौर पर बता दे कि बहुत सारे ऐसे Blogger है जिन्होंने Blogging को  Part Time शुरू किया था या यूँ कहें कि ज्ञान को बाटने के लिए शुरू किया था और आज वह Blogging के द्वारा इतना कमा लेते है कि, उनको कोई जॉब (job) या नौकरी करने की जरूरत नही है। क्योकि Blog से पैसे कमाने की कोई सीमा नही है इससे आप लाखों रुपये (लगभग) 100000 से 500000 से भी ज्यादा कमा सकते है:-

Free Blog और Website बनाने के लिए इंटरनेट (Internet) पर कई सारे Platform मौजूद है। हम आपको उनमे से कुछ खास Platform (प्लैटफ़ार्म) के बारे में बताने वाले है जो सबसे ज्यादा Popular और विश्वसनीय (Genuine) है, जिसे आप एक फ्री ब्लॉग (Free Blog) और Professional Blog Website बना सकते है।

सबसे पहले आपके लिए कुछ महत्वपूर्ण (Important) और कुछ खास Terms के बारे मे जानकारी और उसको जानना बहुत जरूरी है जैसे:-   Blog क्या होता है और Blogger और Blogging किसे कहते है। ताकि आपके मन मे और ब्लॉग (Blog) मे आने वाले बहुत सारे सवालों का जवाब आपको पहले ही मिल जाये, और आपको बाद में कोई समस्या का सामना न करना पड़े।
फ्री ब्लॉग कैसे बनाये (How To Make Free Blog) : 

फ्री ब्लॉग(Free Blog) का मतलब होता है की आप बिना पैसे दिये या बिना पैसे के वेबसाइट (Website) कैसे बनाए, इसीलिए अगर आप भी अपना ब्लॉग शुरू करना चाहते हैं या अपनी वेबसाइट (Website) बनाना चाहते हैं और उस वेबसाइट (Website) से पैसा कमाना चाहते हैं, तो हम आपको कुछ ऐसे टिप्स (Tips) देंगे, जिसकी मदद  से आप आसानी से अपना फ्री ब्लॉग (Free Blog) बना सकते है।

ब्लॉग कैसे बनाते है: वेबसाइट ब्लॉग बनाने के लिए आप नीचे दी हुई वेबसाइट के माध्यम से इसकी पूरी जानकारी पा सकते है क्योकि इन्हे वेबसाइट द्वारा आप अपना फ्री ब्लॉग बना सकते है:

  1. Blog.com
  2. Blogger.com
  3. Medium.com
  4. Penzu.com
  5. Squarespace.com
  6. Svbtle.com
  7. Tumblr.com
  8. Webs.com
  9. Weebly.com
  10. Wix.com
  11. WordPress.com
    

दोस्तों मैं आशा करता हूँ आज के इस आर्टिकल Professional Free Blog Website Kaise Banaye 2020 [Blogger & Wordpress] में दी हुयी जानकारी समझ में आ गयी होंग, अगर अभी भी आपके मन में इस आर्टिकल से रिलेटेड कोई सवाल है तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ  सकते है आपकी पूरी सहायता की जायेगी।

आज का आर्टिकल फ्री ब्लॉग कैसे बनाये 2020 आपको अच्छा लगा यह जानकारी आपको useful लगी हो तो आप इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले।
Famous के लिए : 

आप Internet पर Famous (फेमस) होना चाहते हैं और लोग आपको जाने पहचाने, लोग आपको सोशल नेटवर्किंग Websites (वैबसाइट) में follow करे, आपके लाखो fans हो तो आप website बना के यह सब gain (प्राप्त) कर सकते हैं।

Online पैसा कमाने के लिए ब्लॉग बनाये : 

जी हाँ आज कल बहुत से लोग (including me) ब्लॉग बनाकर पैसा कमा रहे हैं, कुछ लोग तो एक महीने के लाखो रुपये भी कमा रहे हैं तो, इसलिए आप website (blog) बनाईये और पैसा कमाईये. (यह इतना आसान भी नहीं है जितना आपको पढने में लग रहा होगा इसमें कुछ लोगो को सालो साल भी लग जाते है पैसा कमाने में वो सफल नहीं हो पते )
इसके बारे में और अच्छे से जानने के लिए Google पर सर्च करे “how to create micro niche site” आपको आपका जवाब मिल जायेगा।

Knowledge/Experience शेयर करने के लिए: 
आपके पास कोई ऐसी knowledge या experience है जो आप दुनिया के साथ शेयर करना चाहते हैं तो Blog ये website के जरिये आप यह भी कर सकते हैं।

Online courses/classes देने के लिए: 
आप ऑनलाइन courses (कोर्स) दे सकते हैं और लोगो को पढ़ा भी सकते है। Online Classes (ऑनलाइन क्लास) लगाकर और ज्यादा  
से ज्यादा लोगो तक पहुँचा सकते हैं, और उससे यह फायदा है कि आप International audience को tuition दे सकते हैं और courses बेच सकते हैं अपनी Website (वेबसाइट) के जरिये।






Personal diary blog: 
आप प्रतिदिन ब्लॉग कर सकते हैं इसमें आपको बताना है कि आपने दिन भर में क्या किया, इसमे आप अपना Daily Routine (प्रतिदिन करना) में क्या करते हैं, और इसको आप समय समय पर कैसे बदलते हैं, बहुत सी चिजे हैं, जो ऐसे आमतोर पर travel करते हैं और अपना experience Blog (ब्लॉग) के through शेयर करते हैं।


Offline business online करने के लिए: 
आपका कोई Offline Business (ऑफलाइन बिजनेस) है जिसे आप ऑनलाइन करना चाहते हैं जैसे आपका कोई product (सामान) जो आप सिर्फ एक सीमित जगह और लोगो तक पहुँचा पाते है, तो आप इसकी मदद से आप आप पूरी दुनिया में बेच सकते हैं। तो आप एक e-Commerce Website (वेबसाइट) बनाकर आप ऐसा कर सकते हैं।

Relate link:

2 टिप्‍पणियां

Thank You For Comment,

to Top