Home Apps

नमस्कार दोस्तों Stillhelp ब्लॉग पर आपका स्वागत है, आज की पोस्ट में हम आपको Jio Meet App  Kya Hai ?  Jio Meet App Download Kaise Kare.

और जिओ मीट एप्प से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कैसे करें आदि के बारे में जानेंगे और साथ में आपको यह भी बताएंगे की Jio Meet App में आपको क्या क्या फीचर मिलते हैं।

अगर आप Google Meet या Zoom Meet App का यूज करते हैं तो आपको यह जान लेना चाहिए Jio Meet App Video Conferencing App Kya Hai ?



मैंने आपको पिछले आर्टिकल में बताया कि Zoom Meeting App Kya Hai अगर आप उस आर्टिकल को पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दी हुई लिंक से आप उसे पढ़ सकते हैं।

Google Meet और अभी लॉन्च हुए Zoom Meeting App को टक्कर देने के लिए जिओ कंपनी ने एक नई एप्लीकेशन लॉन्च कर दी है जिसका नाम Jio Meet App है।

मैं आपको  Jio Meet App के Features  के बारे में बताऊंगा जो फीचर्स इसे गूगल मीट और जूम ऐप से अच्छा बनाते हैं।

दोस्तों आप सभी को पता है कि अभी दुनिया में कोरोना वायरस (Corona Virus) के कारण लोक डाउन (Lockdown) चल रहा है लोक डाउन के चलते सभी स्कूल, ऑफिस, कॉलेज बंद है।

यह बंद होने के कारण इनके कर्मचारी घर बैठे काम कर रहे हैं इसलिए यह लोग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप गूगल मीटिंग और जूम मीटिंग (Zoom Meeting) ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं।

आप सभी को पता है कि गूगल मीट (Google Meet) एक Paid ऐप (जिसमे आपको पैसे देने पड़ते) है इसलिए इसका उपयोग बहुत कम लोग कर रहे है।

इसलिए अंबानी जी की कंपनी रिलायंस जिओ (Jio) ने ऐप लॉन्च किया है जिसका नाम है Jio Meet App तो चलिए जान लेते हैं कि Jio Meet App  Kya Hai Hindi.

Jio Meet App  Kya Hai 


Jio Meet App मुकेश अंबानी जी की कंपनी रिलायंस (Reliance) Jio द्वारा बनाया गया है, यह एक वीडयो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप है।

लोक डाउन (lockdown) में सभी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप की डिमांड को बढ़ते हुए देखकर रिलायंस जियो ने खुद का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप लॉन्च किया है।

आप सभी को पता है कि जिओ कंपनी अपने Users के फायदे के बारे में सोचती है इस कारण यह पूरे तरीके से फ्री है। 

इसमें आप 100 लोगों से एक साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सकते है।

जिओ मीट एप्प सभी ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा यह IOS, Android, माइक्रोसॉफ्ट, Mac OS सभी प्लेटफार्म पर चलेगा चलिए।

अब जान लेते हैं कि Jio Meet App Download Kaise Kare 


Jio Meet App Download Kaise Kare


दोस्तों Jio Meet App Download करना बहुत ही आसान है आप इसे गूगल प्ले स्टोर या Apple IOS स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं,

  • Jio Meet App Android में डाउनलोड कैसे करे:- अगर आप Jiomeet Android User है तो आप अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर पर जाएं और Jio Meet App सर्च करें फिर आपको ऊपर यह एप्लीकेशन देखने को मिलेगा उसे आप डाउनलोड कर सकते हैं यह ऐप बिल्कुल फ्री है। 
  • अगर आप Jio meet IOS User है तो आपको IOS Store में जाए और Jio Meet App सर्च करके उसे डाउनलोड कर ले। 
  • अगर आप एक Windows OS यूज़ करते हैं तो आप अपने मोबाइल के विंडोज apps स्टोर में जाएं और इसे डाउनलोड करें।  यह app बिल्कुल फ्री है। 
  • Laptop/PC में कैसे यूज करें:- दोस्तों अगर आप Jio Meet App को लैपटॉप या अपने कंप्यूटर में यूज करना चाहते हैं इसके लिए आपको अपने ब्राउज़र में जाना होगा उसमें Jio Meet App Website पर विजिट करना होगा आप इसे यूज कर पाएंगे। 

Jio Meet App के Features (Features Of Jio Meet App)


जिओ मीट एप्प में आपको बहुत सारे फीचर्स देखने को मिलते है मैं आपको नीचे बता रहा हूँ आप पढ़ सकते है,


  • अगर आप अपने users को एक conference के लिए Invite करना चाहते है तो आप Conference link की सहायता से कर पाएंगे। 
  • Video calling conference के समय पर आप अपने Users के साथ Live Chat भी कर पाएंगे। 
  • जिओ मीट एप्प में आप Call History देख पाएंगे। 
  • Jio meet App नेट स्लो (Internet slow) पर भी अच्छी वीडियो क्वालिटी (quality) देगा। 
  • कालिंग (Calling) के दौरान Audio-Video मोड पर Answer दे पाएंगे।

Jio Meet App के फायदे (Advantage Of Jio Meet App)


जिओ मीट एप्प के क्या फायदे है? हम जिओ मीट एप्प को क्यों यूज़ करे ? ये सवाल आपके मन में आते होंगे चलिए जान लेते है कि जिओ मीट एप्प के फायदे ?

  • सबसे मुख्य फायदा यह इंडिया का एप्प है इसलिए हमे इसे यूज़ करना ही चाहिए। 
  • इसके माध्यम से आप अपने टीचर और डॉक्टर से बात कर पाएंगे। 
  • इसे एजुकेशन और मेडिकल से जोड़ा जायेगा। 
  • यह एप्प आपको हर प्लेटफार्म जैसे Android, IOS, Mac OS, Windows आदि पर बड़ी ही आसानी से मिल जाएगा।
  • इसे आप डायरेक्ट  वेब ब्राउज़र से एक्सेस कर पाएंगे। 
  • इसमें आप 5 लोगो तक फ्री बात कर पाएंगे और इसमें आपको सिक्योरिटी भी अच्छी मिलेगी।  



जिओ मीट एप्प की वीडियो क्वालिटी (Video Quality Of Jio Meet App )

.

Jio Meet App की वीडियो क्वालिटी आपके इंटरनेट की स्पीड पर डिपेंड करती है।

अगर आपका इंटरनेट कनेक्शन अच्छा है स्पीड अच्छी आती है तो आप एचडी वीडियो कांफ्रेंस कर पाएंगे।

लेकिन अगर आपका इंटरनेट कनेक्शन स्लो है तो भी आपको नॉर्मल अच्छी क्वालिटी देखने को मिल जायेगी।


Conclusion


दोस्तों आज हुमने जाना कि Jio Meet App  Kya Hai ? Jio Meet App Download Kaise Kare और इसे इस्तेमाल कैसे करे आज के आर्टिकल में हमने निम्न पॉइंट जाने।

  • Jio Meet App  Kya Hai ?
  • Jio Meet App Download Kaise Kare ?
  • Jio Meet App से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कैसे करें
  • Jio Meet App के फायदे 
  • Jio Meet App की वीडियो क्वालिटी
  • Jio Meet App के Features

मैं आशा करता हूँ आज का हमारा आर्टिकल कैसा लगा अगर अच्छा लगा तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे। और साथ ही अन्य इंटरनेट से जुडी जानकारी के लिए जुड़े रहे हमारी वेबसाइट के साथ। 

हाँ तो आपको यह पोस्ट "Jio Meet App क्या है? कैसे डाउनलोड करे? " कैसा लगा तो इसको comment box में बताएं और इसमे और क्या क्या जानना चाहते है और साथ ही साथ क्या क्या कमियाँ हैं।

और क्या क्या हम आपके लिए और कर सकते हैं, सारी चीजों को कमेंट बॉक्स में बताएं, और हम उसको अगले Article में सुधारने का प्रयास करेंगे:- 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

Thank You For Comment,

to Top