Home Tech-News

आज मैं आपको बताने जा रहा हूँ,(GOOGLE PIXEL 4a (5G) AND PIXEL 5 LIVE IMAGE AND SPECS ONLINE LEAKED) की ऑनलाइन(Online) leaked जानकारी।

जैसा की हम जानते है ऑनलाइन specs leaking में Reddit, Twitter जैसे सोश्ल मीडिया प्लैटफ़ार्म बहुत जाने माने और आगे हैं। 

GOOGLE PIXEL 4a (5G) AND PIXEL 5 कि डीटेल Reddit में एक यूसर (User) के द्वारा leak की गयी है। जिसमे उसने Major(ज्यादा) महत्वपूर्ण hardware के बारे में व्याख्या की है।

अगर आप उसे अभी Reddit पर खोजना चाहेंगे तो वो डिलीट हो गया है, पर जैसा की आप जानते है सोश्ल मीडिया पर कितना जल्दी ये फैलता है।

तो इसकी एक कॉपी और कह सकते एक screenshot कर कर XDA Developer द्वारा रख लिया गया था।

उसी के कारण ये खबर न्यूज़ में आ गयी है।


GOOGLE PIXEL 4a (5G) AND PIXEL 5 LIVE IMAGE


PIXEL 5 की specification(विशेषता) कुछ इस प्रकार से है:-

                         
जिसके ने भी ये specification लीक किया है, उसने अपने पोस्ट्स(Post) पर वह इस प्रकार लिखा था, उसने दर्शाया है की Pixel 5 में Qualcomm Snapdragon 765G का फास्ट(Fast) स्पीड प्रॉसेसर(Processor).

Soc (System on Chip) होने की संभावना है। Pixel 5 में लगभग 90Hz का डिस्प्ले(display) rate होगा, जो की gaming(गेम्स) खेलने में बहुत फायदेमंद होगा। 

और जैसा मुझे लगता है इसके डिस्प्ले rate से यह gaming फोन से कम नहीं होगा।

और अब इसकी RAM की बात करें तो 8GB होगा, और high speed display rate होने के कारण इसकी बैटरी 4000 mAh होगा।

जैसा की हम जानते है, Google दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी में से एक है, और गूगल के invention(आविष्कार) अनोखे रहते हैं, तो उसने अपने Google Pixel के फोन में इस बार ग्लास के जगह प्लास्टिक(Plastic) इस्तेमाल किया है, जिसे हम (GREEN TECH) और reusable(दुबारा प्रयोग करना) कहते हैं। 

जिसने Google Pixel 5 को लीक किया उसने अपने पोस्ट कहा है कि Google Pixel 5 में fingerprint सेंसर के साथ आएगा।

Pixel 5 में primary(प्राइमरी) Camera 12.2 MP(Mega Pixel) Sony IMX363 और 0.5x वाइड एंगल(Wide Angle) लेंस(lens) 16MP Sony IMX481 होने की संभावना है।

और जो Selfie Camera है वो 8 MP Sony IMX355 होगा। 

Google Pixel 5 में औडियो(Audio) Jack 3.5mm नहीं रहेगा।


PIXEL 4a (5G) की specification(विशेषता) कुछ इस प्रकार से है:-

GOOGLE PIXEL 4a (5G) AND PIXEL 5 LIVE IMAGE

Google Pixel 4a (5G) जिसका specification लीक किया गया है, उसने अपने पोस्ट्स(Post), उसने दर्शाया है की Pixel 4a (5G) में Qualcomm Snapdragon 765G का फास्ट(Fast) स्पीड प्रॉसेसर(Processor).

Soc (System on Chip) होने की संभावना है।

Pixel 5 में लगभग 60Hz का डिस्प्ले(display) rate होगा, जो की gaming(गेम्स) खेलने में बहुत फायदेमंद होगा। 

और जैसा मुझे लगता है इसके डिस्प्ले rate भी लगभग Google Pixel 5 के तरह है तो यह भी एक gaming फोन से कम नहीं होगा।

और अब इसकी RAM की बात करें तो 6GB होगा, और high speed display rate होने के कारण इसकी बैटरी Google Pixel 5 से थोड़ा कम है, 3,800mAh होगा।

जैसा की हम जानते है, Google Pixel के फोन में इस बार ग्लास के जगह प्लास्टिक(Plastic) इस्तेमाल किया है, जिसे हम (GREEN TECH) और reusable(दुबारा प्रयोग करना) कहते हैं। 


जिसने Google Pixel 5 को लीक किया है उसने अपने पोस्ट मे कहा है कि Google Pixel 4a (5G) में fingerprint सेंसर के साथ आएगा।

Pixel 4a (5G) में primary(प्राइमरी) Camera 12.2 MP(Mega Pixel) Sony IMX363 और 0.5x वाइड एंगल(Wide Angle) लेंस(lens) 16MP Sony IMX481 होने की संभावना है।

और जो Selfie Camera है वो 8 MP Sony IMX355 होगा।

Google Pixel 5 में औडियो(Audio) Jack 3.5mm नहीं रहेगा।


Relate link:

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

Thank You For Comment,

to Top