Home Mobile / Tech-News

Realme Narzo 10 with 4GB RAM। लॉंच की तारीख 02 सितंबर 2020


Realme का नया Narzo 10 स्मार्टफोन आज दोपहर 12 बजे Flipkart और Realme की अपनी वेबसाइट पर बिक्री के लिए होगा । फोन में 5,000mAh की बैटरी, Quad Rear Camera (क्वाड-रियर कैमरा) सेटअप और बहुत कुछ है। 

इसे Realme Narzo 10A के साथ May (मई) में लॉन्च किया गया था। दोनों फोन तब से फ्लैश बिक्री के माध्यम से उपलब्ध कराए गए हैं।


Realme Narzo 10 एक वैरिएंट में आता है जिसमें 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज है। इसकी कीमत 11,999 रुपये रखी गई है।

Realme Narzo 10 with 4GB RAM। लॉंच की तारीख 02 सितंबर 2020


Samsung Galaxy Z Fold 2 फोन में 5 कैमरे; जानें कीमत और फीचर्स

Oppo F17 ,  Oppo F17 Pro की रिलीज डेट और स्पेसिफिकेशन फीचर के साथ है


Realme Narzo 10: मूल्य

Realme Narzo 10 4GB RAM और 64GB Internal Storage के साथ new Version  में आता है। इसकी कीमत 11,999 रुपये रखी गई है। इसे तीन रंगों में बेचा जाएगा -  'द व्हाइट'(The White), 'द ग्रीन'(The Green), और नया Color 'द ब्लू'(The Blue)।


SPECIFICATION AND FEATURES

Narzo 10 में 6.5-इंच HD + Display (डिस्प्ले) है जिसमें 89.8 % स्क्रीन-टू-बॉडी Ratio के साथ आता है। 

इसमें 2.5D Covered Gorilla Glass 3 (कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास) भी है। 

Narzo 10 में पीछे की तरफ Quad Camera (क्वाड-कैमरा) है। 

इसमें 48MP मेगापिक्सल का Primary Sensor (प्राइमरी सेंसर), के साथ में 8 MP मेगापिक्सल का Ultra Wide Sensor (अल्ट्रावाइड सेंसर) शामिल है। 

इसके अतिरिक्त, 2 MP मेगापिक्सेल Macro Lens (मैक्रो लेंस) और 2-मेगापिक्सेल Monochrome Lens (मोनोक्रोम लेंस) है। स्मार्टफोन के फ्रंट में सिंगल 16-मेगापिक्सल का Selfie Camera (फ्रंट कैमरा) है। 


Company इस डिवाइस को केवल एक विकल्प में दे रही है:-

जो 4GB RAM और 128GB Storage (स्टोरेज) है। 

Internal Storage  का विस्तार करने का एक यह भी विकल्प है। यह स्मार्टफोन MediaTek Helio (मीडियाटेक हीलियो) G80 SoC पर चलता है, साथ ही इसमें Octa-Core (ओक्टा-कोर) CPU के साथ MALI G52 GPU(Graphical Processor Unit) है। 

फोन में GPS(Global Positioning System), 

Wifi

Bluetooth 5.0

Accelerometer (एक्सेलेरोमीटर) और अन्य सेंसर के support के साथ एक Rear Mounted (रियर-माउंटेड) मतलब स्मार्टफोन के पीछे के तरफ फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है। 

Narzo 10 में 5,000 mAh की बैटरी है और Micro USB Port (माइक्रो-यूएसबी पोर्ट) के जरिए 18W Fast Charging (फास्ट चार्जिंग) है। 

Relate link:

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

Thank You For Comment,

to Top