Home Computer / Tips-And-Tricks

                आज हम आपको मैं इस Article (आर्टिक्ल) व Blog (ब्लॉग) में बताने वाले है की Computer Me Hidden Administrator Account ko Enable Kaise Kare 2021 सारी जानकारी हिन्दी में । और ये बिलकुल Free है, इसमे आपको कोई भी Paisa नहीं लगता है। अगर आप कंप्यूटर या लैपटॉप का उपयोग (use) करते है, या चाहे आप अपने PC (Personal Computer) पर किसी भी Operating System (ऑपरेटिंग सिस्टम) का चलाते है, जैसे कि Windows 7, 8, 10 का इस्तेमाल करते है, तो आपको पता होना चाहिए की किसी भी कंप्यूटर पर हिडन एडमिनिस्ट्रेटर अकाउंट इनेबल (Hidden Administrator Account Enable) कैसे करते है। आप लोगो ने कमांड प्रांप्ट ( CMD  or Command Prompt)  का नाम तो सुना ही होगा। 

Command Prompt (CMD कमांड प्रॉम्प्ट) की मदद से आप बहुत से कंप्यूटर का काम (Works) कर सकते है, और आज हम आपको CMD (Command Prompt) की हेल्प से एडमिनिस्ट्रेटर अकाउंट इनेबल  (Hidden Administrator Account Enable) करने का तरीका बताने जा रहा हूँ। 

YouTube Se Paise Kaise kamaye | Youtube की पूरी जानकारी  

Snack Video kya hai | Snack Video se paise kaise kamaye 

एडमिनिस्ट्रेटर अकाउंट इनेबल करने से पहले ये जानना बहुत जरुरी है की एडमिनिस्ट्रेटर अकाउंट क्या होता है और इससे क्या क्या फायदा है।

Computer Me Hidden Administrator Account ko Enable  Kare 2021

अगर आप आप Windows Operating System या Windows (विंडो) मे हिडन एडमिनिस्ट्रेटर अकाउंट (Hidden Administrator Account) को Windows 7, 8, 10 एड्मिनिस्ट्रेटर अकाउंट (Administrator Account) में अगर आप किसी भी लैपटॉप पर इनेबल (Enable) यानि चालू करते है, तो इससे आपको बहुत फायदा होता है। 

अगर आप अपने कंप्यूटर (Computer)  पर कुछ डाटा को हिडन (Data Hidden) रखना चाहते है, तो आप एडमिनिस्ट्रेटर अकाउंट (Administrator Account) का प्रयोग कर सकते है।

एडमिनिस्ट्रेटर अकाउंट इनेबल (Administrator Account Enable) करने के बाद जब आप अपने कंप्यूटर को स्लीप या स्विच यूजर मोड (Sleep/Switch user mode) में ओपन करेंगे, तो  आपको 2 तरिके से कंप्यूटर (Computer) ON करने का ऑप्शन मिलेगा। पहले आप अपने कंप्यूटर के अकाउंट से कंप्यूटर को ON (चालू) कर सकते है, और दूसरा आप अपने एडमिनिस्ट्रेटर अकाउंट से कंप्यूटर Open (खोल) सकते है। 

अगर आप एक साथ 2 कंप्यूटर का यूज़ करना चाहते है, तो आप अपने कंप्यूटर पर एडमिनिस्ट्रेटर अकाउंट को इनेबल करके इस ऑप्शन का यूज़ कर सकते है। जब आप अपने कंप्यूटर को स्लीप मोड में डालकर एडमिनिस्ट्रेटर अकाउंट में ओपन करते है, तो आपके लैपटॉप की पूरी सेटिंग्स एक नई कंप्यूटर की तरह ओपन होती है।आप इस पर भी अपना वर्क कर सकते है और फिर कुछ समय बाद अपना कंप्यूटर के अकाउंट से कंप्यूटर के फ़ंक्शंस और फीचर (Function and Feature) का यूज़ (प्रयोग) कर सकते है। 

एडमिनिस्ट्रेटर अकाउंट (Administrator Account) बहुत ही अच्छा ऑप्शन है। इसीलिए मै आपको Suggestion (सलाह) दूंगा की आप एक बार अपने कंप्यूटर पर एडमिनिस्ट्रेटर अकाउंट का उपयोग जरूर करे। 

अब यह सब समझने के बाद चलिये देखते है की किसी भी लैपटॉप या कंप्यूटर पर इन्सटाल्ड विंडोज (Installed Windows) 7, 8, 10 पर एडमिनिस्ट्रेटर अकाउंट इनेबल कैसे करते है।

Hidden Administrator अकाउंट कैसे इनेबल करे ?

मै यहाँ पर आपको सबसे पहले एडमिनिस्ट्रेटर अकाउंट इनेबल (Administrator Account Enable) करने के बारे में बता रहा हूँ।आप इसको इनेबल (Enable और Active) करके एक बार यूज़ (उपयोग) करें या यूँ कहें कि एक बार इस तरह चला कर देखे। अगर पसंद नहीं आये तो आप Second Method (दूसरा तरीका) का प्रयोग करके एडमिनिस्ट्रेटर अकाउंट को Disable (डिसेबल Not Active) भी कर सकते है।


1. First Press Window Button and Click on Search and Type CMD or Command Prompt.

    ( सबसे पहले आप Window पे क्लिक करें और अपने कंप्यूटर की सर्च बॉक्स में CMD टाइप करके।

2. After that it Displays like Above Images and Right Click on CMD and Click on Run as Administrator.

(  सर्च करने के बाद आपको ऊपर दिये गए इमेज (फोटो) के तरह दिखेगा फिर उसमे आप राइट क्लिक (माऊस का दायाँ बटन दबाये) और रन अस एडमिनिस्ट्रेटर (Run as Administrator) पर क्लिक कर दे।

3. Then Copy the Code in CMD which is Written Below and Press Enter. 

  (फिर आप नीचे दिया हुआ कोड को CMD में पेस्ट या टाइप करे और एंटर प्रेस करे)

Computer-Par-Hidden-Administrator-Account-Ko-Enable-Kaise-Kare

 net user administrator /active:yes 


4. After that It will show "The Command Completed Successfully".

   (उसके बाद आपको नीचे दिखाएगा "The Command Completed Successfully")


जब आपके कंप्यूटर पर एडमिनिस्ट्रेटर अकाउंट इनेबल  (Administrator Account Enable) हो चूका है आप अपने कंप्यूटर को Switch/ Sleep User Mode (स्लीप / स्विच  यूजर मोड) में डालकर फिर से Open (ओपन) करे वह आपको 2 ऑप्शन मिलेगा कंप्यूटर का अकाउंट एंड एडमिनिस्ट्रेटर अकाउंट (Administrator Account), जब आप एडमिनिस्ट्रेटर अकाउंट से लॉग इन (Login) करके Administrator Account का उपयोग कर सकते है।


अब डिसेबल (Disable) एडमिनिस्ट्रेटर अकाउंट इन विण्डोव्स 7, 8, 10 करने के तरीके को जान लीजिये:- 

1. First Press Window Button and Click on Search and Type CMD or Command Prompt.

    ( सबसे पहले आप Window पे क्लिक करें और अपने कंप्यूटर की सर्च बॉक्स में CMD टाइप करके।

2. After that it Displays like Above Images and Right Click on CMD and Click on Run as Administrator.

(  सर्च करने के बाद आपको ऊपर दिये गए इमेज (फोटो) के तरह दिखेगा फिर उसमे आप राइट क्लिक (माऊस का दायाँ बटन दबाये) और रन अस एडमिनिस्ट्रेटर (Run as Administrator) पर क्लिक कर दे।

3. Then Copy the Code in CMD which is Written Below and Press Enter. 

  (फिर आप नीचे दिया हुआ कोड को CMD में पेस्ट या टाइप करे और एंटर प्रेस करे)

Blogging se paisa kaise kamaye 

जब आपके कंप्यूटर पर एडमिनिस्ट्रेटर अकाउंट इनेबल  (Administrator Account Enable) हो चूका है आप अपने कंप्यूटर को Switch/ Sleep User Mode (स्लीप / स्विच  यूजर मोड) में जाकर चेक कर लें।


 net user administrator /active:no 

कब आपका एडमिनिस्ट्रेटर अकाउंट डिसएबल हो चूका है, 

तो दोस्तो इस तरह से आप अपने PC (Personal Computer) या Computer पर एडमिनिस्ट्रेटर अकाउंट को इनेबल (Enable) या डिसेबल (Disable) कर सकते है।


I hope  आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा अगर आपको पोस्ट पसंद आया है तो पोस्ट को जरूर शेयर करें


तो आप को यह पोस्ट कैसा लगा, और अगर आप इसमे और कुछ जानना चाहते हैं और अगर कोई परेशानी या डाउट (doubt) हो तो कमेंट करें। अगर आपको यह अच्छा लगे तो Share करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसे पढ़ सके।




 

Relate link:

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

Thank You For Comment,

to Top