Home Adsense

हेलो दोस्तों कैसे हो आप सभी मैं उम्मीद करता हूँ अच्छे होंगे। आज के article में मैं आपको Google Adsense अकाउंट में Ad Unit कैसे बनाते है और Ads को कैसे अपने blog website पर लगा सकते है। अगर आप इंटरनेट से पैसा earn करना चाहते है तो सबसे Best platform Google adsense है इस से आप अच्छी इनकम घर बैठे क्र सकते है बस इसके लिए आपके पास एक Website या एक youtube चैनल होना चाहिए। बहुत से लोग वेबसाइट और यूट्यूब के माध्यम से घर बैठे लाखो पैसे कमा रहे है आप भी वेबसाइट या यूट्यूब चैनल बनाकर इनकम कर सकते है।
Adsense Me Ad Unit Kaise Banaye Aur Website Par Ad Kaise Lagaye



मैंने आपको पिछले post में Google adsense account कैसे बनाते है के बारे में बताया था अगर आपने वह article अभी तक नहीं पढ़ा तो आप नीचे दिए आर्टिकल को पढ़ सकते है।




चलिए जान लेते है कि Google adsense account में Ad unit कैसे Generate करते है और कैसे अपने blog website पर Ad लगा सकते हैं।

Adsense Me Ad Unit Kaise Banaye Full Guide Step By Step :


Friends अगर आप Adsense account बना लेते है और आपको Approval मिल जाता है तो आप कैसे ad unit generate कर सकते है और कैसे अपने ब्लॉग वेबसाइट पर ad लगा कर इनकम कर सकते है। 


Step 1. सबसे पहले अपने Adsense Account को sign in करे। 


Step 2. उसके बाद आपके सामने Home Page Open हो जाएगा इसमें आपको बायीं साइड में बहुत ऑप्शन दिखेंगे उसमे My Ads पर क्लिक करे। 


Step 3. My Ads पर क्लिक करने के बाद Ad Units पर क्लिक करे। 


Step 4. Ad Units पर क्लिक करने के बाद New Ad Unit पर क्लिक करे। ( नीचे आप Screenshot में देख सकते है।
आज के article में मैं आपको Google Adsense अकाउंट में Ad Unit कैसे बनाते है



Step 5. New Ad Unit पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा उसमे आप किस प्रकार के ad अपने वेबसाइट पर दिखाना चाहते है select करना पड़ेगा।

Adsense Me Ad Unit Kaise Banaye Aur Website Par Ad Kaise Lagaye


Step 6. select करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा। निचे आप फोटो में देख सकते है। 


आज के article में मैं आपको Google Adsense अकाउंट में Ad Unit कैसे बनाते है



Step 7. अब आपको Ad unit की कुछ सेटिंग करनी होगी नीचे step by step पढ़े। 

  1.  Name : Ad unit का name enter करे। 
  2. Ad Size : Ad की size सेलेक्ट करे आप responsive ही सेलेक्ट करे क्योकि Responsive ads Blog website में जगह  के हिसाब से अपने आप adjust हो जाते है इसलिए आप हमेशा Responsive ad ही चुने। 
  3. Ad Type : यह आप अपने blog वेबसाइट के हिसाब से set कर ले। 
  4. और last में Save and get code पर क्लिक करे। 

Step 8. Save & get code पर क्लिक करने के बाद आपके सामने ad unit के code ओपन हो जायेंगे उन्हें आप copy कर ले। 

अब आपको copy किये हुए code को अपने blogger ब्लॉग में add करना पड़ेगा तो आइये जान लेते है कि कैसे हम अपने blog वेबसाइट पर ad लगा सकते है।

Blogger Website Par Ad Kaise Lagaye :


Blogger वेबसाइट में ad लगा बहुत ही आसान है आप ब्लॉग में आसानी से ad लगा सकते है मैं नीचे आपको step by step बता रहा हूँ। 


1 . सबसे पहले अपने ब्लॉगर के dashboard में जाए। 

2. उसके बाद layout पर जाए। 

3. इसके बाद जहा पर आप ad दिखाना चाहते है वह Add a Gadget पर क्लिक करे। 

4. Add a gadget पर क्लिक करने के बाद HTML/Javascript पर क्लिक करे।

5. अब आपके सामने एक box ओपन होगा उसमे copy किये हुए code paste कर दे। और save कर दे।


friends अब आपकी वेबसाइट पर ad लग चुके है आप अपने blog website को visit करके देख सकते है। अगर आपके blog पर ads show नहीं होते है तो आप 15 - 20 मिनट का wait करे और देखे ad show होने लग जायेंगे।

दोस्तों कैसा लगा आज का हमारा article "Adsense Me Ad Unit Kaise Banaye Aur Website Par Ad Kaise Lagaye" comment करके बताये और शेयर करना ना भूले। 


Relate link:

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

Thank You For Comment,

to Top