Home Blogging

नमस्कार दोस्तो, आज के article "Blogger Blog का Complete Backup Kaise Kare" में हम जानेंगे कि Blogger Blog का Complete backup कैसे करे।

और साथ ही साथ यह भी जानेंगे क्यों important होता है इसके बारे में पूरी जानकारी आपको बताऊंगा।

Friends जब कोई person या ब्लॉगर (blogger) अगर blogging start (प्रारंभ) करता है तो, वह पहले Google का Blogspot platform (जो कि गूगल (Google) द्वारा बनाया गया है) उसे ही चुनता है।

और इस पर वर्क करने लग जाता है क्योकि यह Blogspot popular और free blogging platform है।

इसमें आपको domain भी buy (खरीदना) नहीं करना पड़ता और ना ही hosting (होस्टिंग) की जरूरत पड़ती है और adsense से आप अच्छे पैसे भी कमा सकते है।

लेकिन Wordpress (वर्डप्रेस) में ऐसा कुछ भी नहीं है। Wordpress पर website बनाने के लिए domain, hosting की जरूरत पड़ती है। इस कारण शुरुआत में लोग blogspot platform (ब्लॉगस्पॉट प्लैटफ़ार्म) को चुनते है।

Blogger Blog का Complete Backup Kaise Kare


लोग या यूँ कहें कि ब्लॉगर जो कि Blogspot platform (ब्लॉग्स्पॉट प्लैटफ़ार्म) पर blogging कर रहे है उन्हे अपने ब्लॉग का regular backup (नियमित रूप से बैकप) लेना बहुत महत्वपूर्ण होता है।

blogging या blog का backup लेने से पहले हमें कुछ बाते जान लेनी चाहिए जैसे कि:- 

  • Backup क्या होता है?
  • ब्लॉग का complete backup लेने के फायदे क्या-क्या है - 

Backup क्या होता है?



Backup और हिन्दी में कहें तो किसी चीज का एक कॉपी (copy) रखना।

इसका मतलब यह है कि जब कभी भी आपका website (वैबसाइट) crash हो जाये या आपसे कुछ गलती हो जाये तो उसको दुबारा वापस ला सके जिससे आपको शुरू से शुरुआत ना करना पड़े।

अगर मान लीजिये आपका  किसी कारण से ब्लॉग delete हो जाता है, और आपके ब्लॉग के सभी post, images template (टेम्पलेट) और भी बहुत सी चीजे जब सभी या उसमे से कुछ डिलीट हो जाते है।

तब उन सभी को वापस लाने के लिए हमे regular (नियमित रूप से) अपने ब्लॉग का backup लेना बहुत जरूरी होता है।

दोस्तों blogging करने के लिए उसमे प्रयोग होने वालो में बहुत सारी ऐसी चीज़े है, जो महत्वपूर्ण है, उसी तरह हमें अपने blog की सुरक्षा (security) का भी ध्यान रखना पड़ता है।

और हमे नियमित रूप से अपने blog का backup लेना बहुत जरूरी होता है।

ब्लॉग का complete backup लेने के फायदे क्या-क्या है - 



  • पहला तो अगर आपका ब्लॉग कभी डिलीट (delete) हो जाता है तो फिर से उसे recover (वापस पहले जैसा) किया जा सकता है।
  • दूसरा अगर आप Blogspot से Wordpress में जाना चाहते है और टेक्निकल (Technical) भाषा में कहें तो migrate (माइग्रेट) करना चाहते हैं, तो उसके लिए ब्लॉग का बैकअप लेना बहुत जरूरी होता है। 
  • तीसरा अगर आप अपने ब्लॉग का template (टेम्पलेट) बदल रहे हैं, तो उस से पहले भी बैकअप अवश्य ले लेना चाहिए।
क्योकि अगर नए template में कोई problem या समस्या आ जाती है, तो पहले वाला template फिर से upload और reupload (रिअपलोड) कर सकते है।

इस कारण हमे ब्लॉग का backup चाहिए। तो Blogger Blog का Complete Backup कैसे करे मैंने इसे नीचे explain किया है:- 


    Blogger Blog का Complete Backup Kaise Kare 


    Blog का बैकअप लेना बहुत ही आसान है, और आप आसानी से अपने ब्लॉग का complete बैकअप ले सकते है। जिससे आपको बाद में किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े। 

    Blog Template का Backup कैसे ले ?

    Blogger Blog Ka Complete Backup Kaise Kare Aur Yeh Kyu Important Hai

    1. First of all click on Blog Dashboard. (सबसे पहले आपको अपने Blog के में जाए। )
    2. After that go to Theme and click on Backup / Restore. (उसके बाद आपको Theme पर क्लिक करना है फिर आप Backup / Restore पर क्लिक करे।)
    3. After that click on Download theme as seen in above image. (उसके बाद आप आपको Download Theme पर click करना है, जैसा की ऊपर के इमेज मे दर्शाया गया है।)

    जब आप Download theme पर क्लिक करेंगे या करते ही आपके blog के template का backup download हो जाएगा।

    फिर उसको आप जब चाहे अपलोड (upload) कर सकते हैं।

    Blog के Content का Backup कैसे ले ?


    दोस्तों जब आपने "blog के template का बैकअप" ले लिया है, अब मैं आपको बताऊंगा कि आप अपने blogger और blog के posts व pages और comments का बैकअप बहुत आसानी से कैसे ले सकते हैं।

    यह भी बहुत ही simple है और आप इसे आसानी से अपने blog के posts और pages का बैकअप ले सकते है। 
    1. First of all go to Blogger Dashboard (इसके लिए सबसे पहले अपने blogger के dashboard में जाए)
    2. And then Click on Setting. (फिर उसके बाद आप settings पर क्लिक करे।) 
    3. After that click on Other in Setting as seen in above image. (उसके बार settings में other पर क्लिक करे, जैसा कि ऊपर दी हुई इमेज मे दिखाया है। )
    4. At last Click on Backup Content. (आखिर में आपको backup content पर क्लिक करे।) 

    अगर ऊपर दिये गए सारे process व तरीको को कर लेते हैं तो इस प्रकार से आप अपने blog के articles, pages, comments का बैकअप भी ले सकते है।

    तो दोस्तों अब आप जान गए होंगे कि कैसे हम अपने ब्लॉग का complete बैकअप ले सकते है और अपने ब्लॉग को सेफ रख सकते है और smart blogger बन सकते है।

    ये कुछ चीज़े है जिनको आप Backup लेते समय ध्यान दे सकते हैं, और भी कई सारी चीज़े है जो कि आप अपने ब्लॉग के लिए कर सकते हो। उसको मैं दूसरे आर्टिक्ल (article) में बताऊंगा।

    और अंत में मैं आशा करता हूं कि आप "Blogger Blog Ka Complete Backup कैसे करे" जान ही गए होंगे।

    और यह भी जान गए होंगे कि यह क्यों जरूरी है, और यह सब पढ़ने के बाद आप अच्छी तरह से समझ गए होंगे।

    अगर आपको मेरी ये पोस्ट पसंद आया है तो, आप कमेंट (Comment) जरूर करें और साथ ही साथ अगर आपको किसी भी तरह की प्रॉब्लम (Problem) होने पर आप कमेंट (Comment) करके पूछ सकते है।

    और अगर आप ऐसी और पोस्ट (Post) पढ़ना चाहते है तो हमारी वेबसाइट (Website) को फॉलो करें।

    Thanks For Visit.

    Relate link:

    कोई टिप्पणी नहीं

    एक टिप्पणी भेजें

    Thank You For Comment,

    to Top