Home Blogging

Hello दोस्तों ! mere Blog पर आपका स्वागत है। आज के article में आपको Broken Links क्या है और Broken Links को blog से कैसे Remove करते है और साथ ही इसके क्या क्या नुकसान  है इसे कैसे Check करते है।

Broken Links क्या है Blog से Broken Link कैसे Remove करे

जो लोग Blogging में नए होते है उनको Broken Links के बारे में पता नहीं होता है और उनकी Blog Website पर Broken Links होते है जो कि उनके Blog के लिए बहुत ही नुकसानदायक होते है।

तो चलिये friends Broken Links kya होते है और Blog से Broken Links कैसे Remove करते है इसके बारे जान लेते है।


Broken Links क्या है (What Is Broken Links In Hindi)


जैसा की नाम से ही पता चल रहा है Broken Links मतलब टुटी हुयी link जब आप अपने Blog पर किसी पेज को Delete कर देते हो और वह Link कही पर उपलब्ध होता है तो उसे Broken Link कहा जाता है। सीधा बोलू तो जिस page पर हम जाते है वह अगर 404 का Error Show करता है तो वह Broken Link होता है।

कभी आपने देखा होगा कि हम जब Google पर किसी web page पर जाते है तो हमे Page Not Found या 404 Error होता है उसे ही Broken Link कहते है।

Broken Links के नुकसान (Disadvantage Of Broken Links)


दोस्तों Broken Links के कारण आपका Blog Google Search Engine में rank नहीं कर पाता क्योकि Search Engine आपके Blog को low Level श्रेणी में डाल देता है और साथ ही जो Visitors आपके blog पर आते है अगर उनको ऐसा Error Show होता है तो आपके Blog पर वह visitor दुबारा नहीं आएगा। और Traffic कम हो जायेगा जिसका सीधा असर आपकी Earning  पर पड़ेगा।

Broken Link कैसे बनता है (How To Generate Broken Link)


हुत सारे Blogger को Broken Links कैसे Generate होता है इसके बारे में पता नहीं होता है इसे कैसे Fix करते है। तो चलिए Detail में जानते है। 

जब हम किसी Post को लिखते है और उसे publish कर देते है अब जिस Permalink से वह Google में rank कर जाता है। अगर उस Permalink में अगर हम कुछ बदलाव कर देते है या उस post को delete कर देते है वह Broken Links बन जाता हैं।

Blog में किसी Post में जब अन्य Post का Link Add करते है और अगर उस link में कोई बदलाव हो जाता है तो वह Broken Links बन जाती है। 

और जब आपके Blog के kisi post पर visitor अपनी Website का link Comment करता है और और कुछ दिन बाद जब वह अपने ब्लॉग delete देता है तब वह link आपके Blog पर Broken Links जाता है।

Blog पर Broken Links कैसे Check करे (How To Check Broken Links In Blog)

दोस्तों अब आपको पता चल गया होगा कि Broken Links क्या होते है अब मैं आपको इसे Check करना और कैसे इसे Fix करते है के बारे में आगे बताऊंगा।

आपको इंटरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट मिल जाएंगी जो आपको Blog पर Broken Links बता देंगी कि है या नहीं अगर है तो कितनी broken links है और किस page पर है। मैं आपको 4 Best Broken Links Checker वेबसाइट के बारे बताऊंगा।

1. Brokenlinkcheck.com
Broken Links क्या है Blog से Broken Link कैसे Remove करे

Broken Links check करने के लिए सबसे अच्छी वेबसाइट है मैं खुद इसी वेबसाइट से Broken Links check करता हूँ। क्योकि यह हमे जिस Page पर Broken Link है उसके बारे में बता देता है और हमे Broken Link का Full URL देता है। Website URL - Click करे 

2. Deadlinkchecker.com 
3. Ahrefs.com
4. Drlinkchecker.com

Broken Links को Fix कैसे करे (How To Fix Broken Links)

दोस्तों अगर आपके blog में Broken Links आ जाती है तो उसे Fix करना बहुत ही आसान है इसके लिए यह जानना होगा Broken Link कोनसा है और वह लिंक किस page पर है अगर यह आपको पता चल जाता है तो उसे आप Delete या Update कर दे।

Final Words

जैसा कि मैंने बताया कि Broken Links क्या है यह कैसे  Generate होता है और इसे कैसे Fix करते है। 

मैं आशा करता हूँ यह Article आपको पसंद आया होगा इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर करे जो blogging करते है उनके लिए helpful होगा।  अगर अभी भी आपके मन में इस post से related कोई सवाल है तो आप comment के माध्यम से पूछ सकते है। 


Relate link:

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

Thank You For Comment,

to Top