Home Tips-And-Tricks

आज मैं इस पोस्ट मे आपको बताने वाला हूँ कि Mobile Phone ka location kaise pata kare। जैसा कि हम  
जानते हैं कि बार-बार ऐसा होते है की हमारा मोबाइल फ़ोन (Mobile Phone) कहीं खो जाता है या गुम हो जाता है, तो हम इस कारण से हमें बहुत बड़ी कठिनाई और परेशानी का सामने करना पड़ता है। 

Mobile Phone Ka Location Kaise Pata Kare




और मैं आपको एक बात बताने वाला हूँ जो आपको कोई नहीं बताएगा दुनिया में लगभग 2^128 मतलब 3 Billion (बिल्यन) Indian System मे 100 करोड़ Mobile हैं। जब बहुत सारे लोगो के मोबाइल फ़ोन (Mobile Phone) में बहुत ज्यादा जरुरी डाटा (Data) या फाइल (File) होती है, जिससे जब कभी हमारा मोबाइल फ़ोन (Mobile Phone) खो या गुम जाता है, तब हमें परेशानी का सामना करना पड़ता है। ये लगभग सभी लॉग जानते होंग। हम आपको इस पोस्ट में मोबाइल फ़ोन का लोकेशन कैसे पता करे इसके बारे में बताने वाले है।



Mobile Phone का Location पता करने के हमारे पास अपने मोबाइल फ़ोन का E-Mail ID और मोबाइल (Mobile) का GPS (ग्लोबल पोसिशनिंग सिस्टम) लोकेशन ON होना बहुत हे आवश्यक है। तभी जाकर हम अपने मोबाइल फ़ोन का लोकेशन (Location) पता किया जा सकता हैं और हम कर सकते है। Mobile फ़ोन का लोकेशन ट्रैक (Location Track) करने के लिए हमें ऑनलाइन एंड्राइड डिवाइस मैनेजर (Online Android Device Manager) पर Login करना पड़ता है। 

मोबाइल फ़ोन का लोकेशन कैसे पता करे आइए जानते हैं

Mobile Phone Ka Location Track करें

हमे पता करने से पहले किस चीज की आवश्यकता पड़ती है

अगर हमारा मोबाइल कहीं गिर गया या किसी के द्वारा चुरा लिया गया या यूँ कहे की गुम हो गया है तो, उसे पता करने के लिए हम आपको बताएँगे कि क्या क्या चाहिए और उसको कैसे उपयोग (Use) करना इन सारे तरीको पर हम चर्चा करेंगे।

इसमे हम आपको कुछ Steps बताएँगे जो दोनों भाषाओ में रहेंगे:- 


तो आप सुनिश्चित कर लें या ध्यान में रखे की इन चीजों का उसमे होना और काम करना बहुत ही महत्वपूर्ण हैं:- 

  •  Internet must be open on your Android Device/ Phone.
(गुम हुये एंडरोइड फोन में इंटरनेट / डाटा ऑन अवश्य होना चाहिए)

  • Mobile Location Service should be open.
(मोबाइल का GPS/ लोकेशन सर्विस चालू होना चाहिए)

  • You must have Laptop or Mobile device to Track.
(आपके पास लैपटाप या मोबाइल डिवाइस अवश्य होना चाहिए)

  • You may have installed updated version of your Google Apps.
(हो सके तो आपके मोबाइल में नया गूगल वर्जन का होना चाहिए)


जैसा की मैंने कहा है और आप ऊपर दिये गए निर्देश (rules) के मुताबिक अगर है तो आप हमारे कुछ बताए हुए स्टेप्स (Steps) के द्वारा आप आसानी से अपना मोबाइल ढूंढ सकते व पता लगा सकते हैं, तो मैं आपको नीचे दिये गए स्टेप्स (Steps) में बताऊंगा कि आप कैसे आप अपना मोबाइल डिवाइस ट्रैक (Mobile Device Track) कर सकते हैं।


Mobile Phone Ka Location Track Karne Ke Tarike

(मोबाइल फोन का लोकेशन ट्रैक करने के तरीके)

अगरआपका भी मोबाइल फ़ोन कहीं गुम हो गया हो या चोरी हो गया है। तो सबसे पहले आप पुलिस में हो सके तो Complain (कम्पलेन) कर दे और दूसरा तरीका यह है कि आप स्वयं से उसका लोकेशन पता करना चाहते है तो आप नीचे दर्शाये गए तरीके और स्टेप (Steps) को फॉलो (Follow) करे। आप अपने मोबाइल फ़ोन (Mobile Phone) का लोकेशन आप किसी भी मोबाइल फ़ोन (mobile phone) या Laptop (लैपटाप) के द्वारा से पता कर सकते है।

मैं आपको इसमे दोनों भाषाओं में तरीके (Steps) बताऊंगा

Method 1:

Step 1. 

First of All go to Google and Type Find My Device or Track My Mobile and Search

(सबसे पहले आप गूगल पर जाएँ और  वहाँ पर लिखे Find My Device और Track My Mobile लिख कर सर्च करें )



Step 2. After that Login with your e-Mail ID which was saved in your Mobile Device.

(आपके गुम/ खोया हुआ फ़ोन में जो E-Mail ID सेव था उस E-Mail ID से Login करे)


फंड माय डिवाइस



Step 3. After that Google will show your Location while clicking on show location

(उसके बाद गूगल आपके मोबाइल का लोकेशन पर क्लिक करेंगे, तो गूगल ट्रैक करने की बाद आपको दिखा देगा)



Step 4. As shown above then you have to click on Ring button it will start ringing
(जब आप ऊपर दिये गए फोटो में बने रिंग जैसे बटन को दबाएँगे तो आपका मोबाइल अगर आसपास या किसी ने लिया है तो उसके पास आपका रिंग बजने लग जाएगा। और उसे प्राप्त कर सकते हैं।

इसमे एक और फिचर है की आपका फोन अगर लॉक (Lock) नहीं तो उसको इस तरीके से लॉक भी कर सकते हैं।


Method 2:



Step 1. 
First of all go to Android device Manager.
(सबसे पहले आप एंड्राइड डिवाइस मैनेजर पर जाए)

Step 2 
After that Login with your e-Mail ID which was saved in your Mobile Device.
(आपके गुम/ खोया हुआ फ़ोन में जो E-Mail ID सेव था उस E-Mail ID से Login करे)

Step 3 
After login It will show your Location

(लॉगिन करने के बाद आपको लोकेशन शो और दिखाई देगा)

 

Mobile Phone Ka Location Kaise Pata Kare




Step 4 
You can also Ring to your Phone, If you are near to your Phone.
(अगर आपको लगता है आपका मोबाइल आसपास है तो आप रिंग करा सकते हैं)

Step 5  आपका अगर फ़ोन नहीं मिलता तो अपने फ़ोन का डाटा को Erase  कर सकते है !



ऊपर दिये गए Steps (स्टेप्स) को फॉलो करने की बाद आप अपना फोन ट्रैक कर लिए होंगे और आप अपना फोन सुरक्षित और अपना मोबाइल प्राप्त कर सकते हैं।

तो मित्रो मैंने इस पोस्ट में आपको बताया है कि आप किसी भी Mobile Phone (मोबाइल फोन) का Location आसानी से कैसे ट्रैक व पता कर सकते है अगर आपको मेरी ये पोस्ट पसंद आया है तो, आप कमेंट (Comment) जरूर करें और साथ ही साथ अगर आपको किसी भी तरह की प्रॉब्लम (Problem) होने पर आप कमेंट (Comment) करके पूछ सकते है।

   

Relate link:

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

Thank You For Comment,

to Top