Home Internet-Trick

नमस्कार दोस्तों आपका Stillhelp ब्लॉग पर स्वागत है आज मैं आपको "Speed Post Kya Hai Speed Post Kaise Kare In Hindi और इसके क्या फायदे है" के बारे में बताऊंगा इसलिए आर्टिकल को पूरा पढ़े।

Speed Post क्या है What Is Speed Post In Hindi: दोस्तों Speed Post के माध्यम से हम अपनी Post को भारत की किसी भी जगह पर बहुत ही आसानी और तेज़ी से भेज सकते है। पहले के समय में यह कुछ अलग प्रकार की होती थी इसकी सेवा (Service) बहुत ही धीमी  (Slow) होती थी लेकिन समय के साथ Speed Post में बदलाव आये और आज के टाइम में यह बहुत ही Fast हो गयी है।

क्या आपको इसके बारे में जानकारी है अगर नहीं है तो चलिए इसके बारे में जान लेते है-

Speed Post Kya Hai - Speed Post Kaise Kare In Hindi

Speed Post क्या है 


Speed Post Kya Hota Hai: आपको नाम से ही पता चल रहा कि यह एक पोस्टल सर्विस की सबसे fast सर्विस है। इसमें भारत का कोई भी व्यक्ति अपने सामान को एक जगह से दूसरी जगह आसानी सुरक्षित तरिके से भेज सकता है इसमें पोस्ट भेजने का बहुत ही काम शुल्क (Charge) लगता है।


भारत में Speed Post की शुरुआत 1986 हुई  पहले से इसमें काफी सुधार हुआ है यह Indian Postal Department की ही सर्विस है। इसके माध्यम से हम पूरे भारत में कही भी post कर सकते है। अगर आप साधारण पोस्ट (Simple Post) करते है तो उसकों डिलीवरी होने में 6-7 दिन लग जाते है लेकि अगर आप speed post करते है इसका डिलीवरी समय 2-3 दिन का होता हैं।

साथ में यह आपको एक Post Tracking number भी देता है जिससे आप उसे अपने मोबाइल से ट्रैक कर सकते है और इसमें आपको डिलीवरी समय की जानकारी भी मिल जाती है इसमें आप काम पैसे में अपने सामान को भेज सकते है।

तो दोस्तों आपको पता चल गया होगा कि Speed Post Kya Hai


Speed Post कैसे करे 


दोस्तों की आप भी अपने किसी सामान को speed post के माध्यम से भेजना चाहते है और आपको नहीं पता कि Speed Post Kaise Kare in hindi  इसलिए मैं आपको नीचे पॉइंट बता रहा हूँ -

  • Speed Post करने के लिए आप अपने पार्सल को लिफाफे में पैक कर ले लिफाफा आपको मार्किट में मिल जायेगी सरकार द्वारा जो साइज निर्धारित है उसे की इस्तेमाल में ले।
  • फिर उस लिफाफे के ऊपर अपना और जहा post भेज़ रहे है उसका address लिख दे।
  • To और From का सही से ध्यान रखकर address भरे। 
  • आपने जिसे पोस्ट भेजा है उसके एड्रेस के साथ उनका मोबाइल नंबर भी भी लिखे ताकि कोई प्रॉब्लम ना हो। 
  • फिर आपको अपने पास में Post Office में जाना है और वह लिफाफा दे देना है लिफाफे की वजन और कितनी दूर भेजना है उसके हिसाब से आपसे चार्ज लिया जाएगा।
  • इसके बाद आपको  एक रिसीप्ट मिल जायेगी जिसमे tracking नंबर होगा उसकी मदद से आप अपनी Post को track कर पाएंगे।

Speed Post Track कैसे करे 


Speed Post Ko Track Kaise Kare: दोस्तों आपने जान लिया कि Speed Post kaise Kare हिंदी में अब आप Speed Post track कर सकते है और देख सकते है कि आपकी post कहा तक पहुंची और कब तक पहुंच जायेगी। नीचे step by step बता रहा हूँ follow करे।

Step 1. सबसे पहले आप इंडियन पोस्ट की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए वह आपको ट्रैकिंग इनफार्मेशन मिल जायेगी।

Step 2. उसमे आपको एक Box दिखाई देगा उसमे आपको Consignment number या tracking id भरनी होगी।
Step 3. captcha भरे।

Step 4. Search बटन पर क्लिक करे इसके बाद आपको आपकी स्पीड पोस्ट की सारी जानकरी मिल जाएगी।

Speed Post Kya Hai - Speed Post Kaise Kare In Hindi



SMS से Speed Post Track कैसे करे


दोस्तों आप sms  माध्यम से भी अपनी स्पीड पोस्ट को ट्रैक कर सकते है इसके लिए आपको अपने मोबाइल से मैसेज टाइप करना होगा।
POST TRACK ....Tracking Number...... और 51969 पर भेज दे। 

App से Speed Post कैसे Track करे।


अगर आपके पास स्मार्टफोन है तो आप app के माध्यम से भी अपने स्पीड पोस्ट को track कर सकते है इसके लिए आपको Play store से एक app डाउनलोड करना होगा। ओपन करते ही आपको Tracking ऑप्शन मिल जायेगा उसके द्वारा आप ट्रैक कर पायेंगे।

Download Postinfo App

Speed Post के फायदे


Speed Post Ke Fayde: Speed Post को इस्तेमाल करने पर आपको बहुत से फायदे होते है जो आपको पता नहीं होते है चलिए Speed Post Ke Fayde जान लेते है।

  • Speed पोस्ट करने पर आपको Cash On Delivery भी कर सकते है। क्योकि अब यह Facility उपलब्ध है। आप Indian Post की official website पर जाकर पढ़ सकते है।
  • जो लोग लगातार speed post करते रहते है उसको discount भी मिलता है। 
  • जब आपका Speed Post डिलीवर हो जाता है तो उसकी information आपको आपके मोबाइल पर sms के माध्यम से मिल जाती है। 
  • दोस्तों में बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है इसमें आप पहले से बुकिंग कर सकते है और बाद में आ उसकी पेमेंट कर सकते है।
  • इंडिया में आप 24 घंटे Speed post कर सकते है क्योकि बहुत से पोस्ट ऑफिस 24 घंटे खुले रहते है।

Speed Post की शिकायत कैसे करे 


Speed Post Ki Complaint Kaise Kare: अगर आपको Speed Post से related कोई भी complaint करना चाहते है तो नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर कर सकते है।

यदि आप Speed Post की अन्य स्तर पर शिकायत करना चाहते है तो आप दिल्ली मुंबई चेन्नई से सम्पर्क करे। नीचे आपको टेलीफोन नंबर के साथ ईमेल आईडी भी दे रहा हूँ।



City Organizer No. Telephone No.Email Id 
Kolkata 03322121160 03322120476 spc.kolkata@indiapost.gov.in
Delhi 98680218281800119888spc.delhi@indiapost.gov.in
Mumabi 0222615609302226156125spc.mumbai@indiapost.gov.in
Chennai944463001604422313282spc.chenni@indiapost.gov.in

Conclusion


आज के आर्टिकल में हमने जाना कि 
  • Speed Post Kya Hai 
  • Speed Post Kaise Kare in hindi
  • Speed Post ko Track kaise kare
  • Speed Post ko App Se Kaise Track Kare
  • Speed Post ko Sms se kaise track kare
  • Speed Post ke fayde
  • Speed Post Ki Complaint kaise kare

मैं आशा करता हूँ आपको समझ आ गया होगा अब आप बड़ी ही आसानी से स्पीड पोस्ट कर पाएंगे।

दोस्तों कैसा लगा आज का हमारा आर्टिकल कमेंट करके बताये और अगर इस आर्टिकल से रिलेटेड कोई प्रॉब्लम आती है तो आप कमेंट के द्वारा पूछ सकते है। और साथ ही इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले। 

Thanks For Visit

Relate link:

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

Thank You For Comment,

to Top